उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डाः सरयू नदी में नाव पलटी, 12 से अधिक लोग लापता, एक का शव बरामद - गोण्डा समाचार

यूपी के गोण्डा जिले में ऐली परसौली घाट पर सरयू नदी में मंगलवार दोपहर नाव पलट गई. बताया जा रहा है कि घाट से कुछ दूर जाने पर नदी में नाव डूब गई. घटना में कई लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं.

नाव पलटने से कई लोग लापता.
नाव पलटने से कई लोग लापता.

By

Published : Jan 21, 2020, 2:22 PM IST

गोण्डा:जिले में ऐली परसौली घाट पर सरयू नदी में एक नाव पलटने से कई लोगों के डूबने की आशंका है. अभी तक एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, जो प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर डीएम-एसपी मौके पर पहुंच गए हैं.

नाव पलटने से कई लोग लापता.

बताया जाता है कि अयोध्या के रूदौली थाना क्षेत्र से लोग नाव पर सवार होकर आ रहे थे. इसी दौरान घाट से कुछ दूर पहले नाव पलट गई. नाव पर करीब 30 लोगों के सवार होने की सूचना है. आसपास के गांवों के लोगों ने यह देखा तो मौके पर पहुंचे. कुछ ग्रामीणों ने नदी में उतरकर एक शव बरामद कर लिया.

मौके पर सीओ तरबगंज पूरे फोर्स के साथ पहुंच गए हैं. पीएसी के गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हैं. नदी के किनारे स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी हुई है. अधिकतर लोग रूदौली अयोध्या के बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details