उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: मंडलायुक्त ने चुनाव तैयारियों पर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश - commisioner board metting

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गोण्डा आयुक्त देवीपीटन मण्डल ने सकुशल और निष्पक्ष व शांतभाव से चुनाव करने को लेकर समीक्षा बैठक की गई. वहीं सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतदान में अधिकता लाने के लिए भरसक प्रयास किए जाए.

मंडलायुक्त ने चुनाव तैयारियों पर की समीक्षा बैठक

By

Published : Apr 5, 2019, 7:06 PM IST

गोण्डा : आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार ने जनपद गोण्डा में लोक सभा निर्वाचन को सकुशल, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई तैयारियों की बिन्दुवार गहन समीक्षा की और जिम्मेदार नोडल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए. मंडलायुक्त सभागार में जिलाधिकारी गोण्डा नितिन बंसल, डीआईजी देवीपाटन मंडल राकेश सिंह, एसपी आर पी सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक,अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में मण्डलायुक्त ने डीआईजी के साथ एक-एक बिन्दु की गहन समीक्षा की और नोडल अधिकारियों से जवाब मांगा. मण्डलायुक्त ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे कार्मिकों की पर्याप्त उपलब्धता पहले से ही सुनिश्चित रखें और बहाने बनाकर ड्यूटी कटवाने वालों को कतई न बख्शें. समीक्षा में ज्ञात हुआ कि पुलिसिया कार्यवाही में जनपद गोण्डा गोरखपुर जोन में कार्यवाही में नम्बर वन पर है. आयुक्त ने निर्देश दिए कि ऐेसे सभी मतदान केन्द्र जहां पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं है, वहां पर सोलर लैम्प, जनरेटर, पैट्रो मैक्स आदि की व्यव्स्था हर हाल में करा दी जाए तथा सभी मतदान केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से खानपान व पंखे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. जिससे काार्मिकों को मतदान कार्य में समस्या न हो.
वहीं सीडीओ को निर्देश दिए कि वें सभी बीडीओ को निर्देश दें कि ब्लाक के सभी ग्राम प्रधानों को बुलाकर मीटिंग करें और उन्हें सख्त चेतावदी दें कि यदि उनकी ग्राम पंचायत में मतदान प्रतिशत कम पाया गया उनसे जवाब तलब किया जाएगा. आयुक्त ने निर्देश दिए कि यह प्रत्येक दशा में सुनिश्श्चित किया जाए कि मतदान केन्द्रों तक पोलिंग पार्टियों के वाहन आसानी से पहुंच जाए. जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो.

कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए के लिए पूरे जिलें में पुलिस की 300 क्लस्टर मोबाइल भ्रमणशील रहेगीं, जो प्रत्येक आधे घन्टे पर हर मतदान केन्द्र पर पहुंचते रहेगें. आयुक्त ने जिले में प्रत्येक विधानसभा से 50 सबसे कम मत प्रतिशत वाले बूथों की सूची तलब कर डीएम व सीडीओ को ऐसे केन्द्रों पर स्वयं जाकर कारण जानने व वहां का मत प्रतिशत बढ़वाने के निर्देश दिए हैं. उन्होने यह भी आदेश दिए कि निर्वाचन के एक दिन पूर्व 5 मई की रात में सभी मतदान केन्द्रों पर कार्मिकों व सुरक्षा बलों के पहुंचने की रिपोर्ट सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट व थानाध्यक्ष देगें और गैरहाजिर मिलने पर तत्काल ऐसे लापरवाहों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इसके अलावा आयुक्त ने रूट चार्ट, वाहन व्यव्स्था, बैलेट वोटर्स, डीईएमपी, जागरूकता कार्यक्रमों, ट्रैफिक प्लान, क्रिटिकल व बल्र्नेबल्स बूथो की स्थिति, शिकायतों की स्थिति आदि की समीक्षा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details