गोंडाःजिले में कटरा बाजार ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block Pramukh Chunaav) के लिए पर्चा खरीदने को लेकर बुधवार को सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव भी हुआ. दोनों पक्षों के विवाद में सपा के पूर्व विधायक की गाड़ी भी तोड़ दी गई. वहीं, पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसके चलते मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
कटरा बाजार विकास खंड पर सपा से ब्लॉक प्रमुख उम्मीदावर पंकज गोस्वामी बुधवार को नामांकन खरीदने पहुंचे तो भाजपा के लोगों ने रोका. इसके बाद भाजपा और सपा के जिससे दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते-देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. आरोप है कि पूर्व सपा विधायक बैजनाथ दुबे के साथ पुलिस वालों ने धक्का मुक्की की जिससे हंगामा खड़ा हो गया. मारपीट के दौरान पूर्व विधायक के वाहन भी क्षति ग्रस्त कर दिया गया. पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए लाठी चार्ज कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा. वहीं, भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की है. पंकज गोस्वामी का आरोप है वर्तमान ब्लॉक प्रमुख ने उन्हें पर्चा खरीदने से रोका. इसके साथ ही उनके समर्थकों ने उन पर जानलेवा हमला किया.