उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्लास्ट मामला: डीएम ने दिए जांच के आदेश, टीम गठित - गोंडा

गोंडा जिले में ब्लास्ट (blast case) में 8 मौत मामले में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. पांच सदस्यीय टीम इस मामले में जांच करेगी. वहीं, एटीएस, बीडीएस और एंटी सबोटाज टीम भी जांच कर रही है.

ब्लास्ट मामला
ब्लास्ट मामला

By

Published : Jun 4, 2021, 2:51 AM IST

गोंडा:जिले में वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के ठठेरपुरवा में हुए विस्फोट मामले (blast case) में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने आज मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए है. अब जिलाधिकारी द्वारा नामित पांच सदस्यीय टीम एडीएम राकेश सिंह की अध्यक्षता में एएसपी, सीएमओ, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण खंड 1 और जिले की प्रभारी फोरेंसिक टीम पूरी घटना की जांच करेगी. इस पूरे मामले में ये टीमें दो दिन में अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगी. वहीं, घटना के बाद प्रशासन व पुलिस की टीम को घटनास्थल से सिलेंडर का कोई अवशेष न मिलने पर पूरा मामला अब संदिग्ध दिख रहा है. फिलहाल अब इस मामले में एटीएस, बीडीएस और एंटी सबोटाज टीम जांच कर रही है.

घटनास्थल से नहीं मिले सिलेंडर के अवशेष

पुलिस को प्रारंभिक जांच में घटनास्थल से मौके पर सिलिंडर के अवशेष नहीं मिले. इससे किसी अन्य सामग्री से हादसा होने के संकेत नजर आ रहे हैं. पूरे दिन की कसरत के बाद भी हादसे के रहस्य से पर्दा उठता नहीं दिखा. शासन ने इस मामले को भीरता से लिया और इसकी जांच एटीएस को सौंपी है. जनपद के वजीरगंज थाना अंतर्गत हुए ब्लॉस्ट में 8 लोगों की मौत और दो मकान ढहने के मामले की जांच अब एटीएस टीम ने शुरू की है. विस्फोट स्थल पर सिलेंडर के अवशेष न मिलने पर प्रशासन और पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. विस्फोट का रहस्य भी गहराता जा रहा है.

एटीएस टीम भी कर रही मामले की जांच

अयोध्या से पहुंची एटीएस टीम ने मौके पर पहुंच कर हादसे की स्थितियों की पड़ताल शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों की मानें तो गांव में आतिशबाजी का कार्य करने वाले मनिहार बिरादरी के लोगों का वह परिवार है और उन्हीं के यहां हादसा हुआ है. हादसे के शिकार लोगों को आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस भी मिलने की बात कही जा रही है. इन सभी पहलुओं पर एटीएस जांच करने में जुटी है. जिला अस्पताल में घायलों से पूरे मामले की सच्चाई सामने लाने की तैयारी भी हो रही है. फिलहाल उनके स्वास्थ्य पर पूछताछ टिकी हुई है.

पढ़ें:खुशी दुबे को मानवीय आधार पर किया जाए रिहा- उमेश द्विवेदी

मुख्यमंत्री ने घटना की जांच रिपोर्ट की तलब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विस्फोट की दुर्घटना का संज्ञान लेकर डीएम और एसपी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. साथ ही घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है.

एसपी जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की कर रहे बात

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अब इस मामले में जांच चल रही है. फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहना ठीक होगा. पूरे मामले में अभी जांच चल रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य निकलकर आएंगे, उससे पूरे मामले की सही जानकारी मिलेगी. उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details