गोण्डाःजिले में एक उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने कहा कि एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जिन्ना (jinnah) के रास्ते पर जाना चाहते हैं. इस वजह से ही अखिलेश यादव ने जिन्ना की तुलना सरदार पटेल से की. उन्होंने कहा कि सपा के राज में दलितों और पिछड़ों का अपमान हुआ है. इस मौके पर उन्होंने जिले की चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी की.
उन्होंने कहा कि बिना भ्रष्टाचार के अखिलेश सरकार में नियुक्ति नहीं हुई. हिंदुस्तान के मुसलमान और हिंदू अब उत्तर प्रदेश में विकास चाहते हैं. अब कोई अखिलेश के चक्कर में नहीं फंसेगा. इन लोगों ने बहुत शोषण किया है.
कहा, कि बीजेपी के 4.5 वर्ष के शासन में जनता ने काफी सुकून महसूस किया है. पिछली सरकारों में तो रोज बम गिरते थे. आज बड़े-बड़े गुंडे-माफिया जेल में हैं. वे बाहर ही नहीं निकलना चाहते हैं. आज उत्तर प्रदेश में शांति है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह और बसपा की विधायक वंदना भाजपा में शामिल