गोण्डा: प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है. अब प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव 10 जुलाई को प्रस्तावित हैं. सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों को उतारने पर मंथन कर रहे हैं. इसी बीच मंगलवार की देर रात भाजपा ने गोण्डा से भाजापा समर्थित प्रमुख प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है.
गोण्डा में 16 ब्लॉक हैं. यहां भाजपा ने 15 ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों की सूची जारी कर प्रत्याशियों के बीच कायम सस्पेंस को खत्म कर दिया है. मंगलवार की देर रात्रि गोण्डा भाजपा जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी ने उम्मीवारों की लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि, ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पाने के लिए कई बीजेपी कार्यकर्ता व नेता होड़ में थे. अब लिस्ट जारी होने पर किसी के खेमे में खुशी तो कहीं निराशा है. कई नेताओं के परिजनों को तरजीह दी गई है.
ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों की सूची जारी इनको बनाया गया उम्मीदवार
कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के परिवार से अरुंधति सिंह को नबाबगंज ब्लॉक से प्रत्याशी बनाया गया है. मेहनौन विधायक की पत्नी श्रीमती पूनम द्विवेदी को इटियाथोक ब्लॉक से उम्मीदवार चुना गया है. इसी तरह तरबगंज ब्लॉक से विधायक पुत्र मनोज कुमार पांडेय को तरजीह दी गई है. बभनजोत ब्लॉक से गौरा विधायक के परिवारीजन मधुलिका पटेल के नाम पर मुहर लगी है. इसी प्रकार वजीरगंज से श्रीमती अनीता यादव, बेलसर ब्लॉक से राजेंद्र प्रताप सिंह, कर्नलगंज ब्लॉक से श्रीमती तिलका देवी, परसपुर ब्लॉक से श्रीमती प्रियंका सिंह, पण्डरी कृपाल से प्रियंका सिंह गौतम, हलधरमऊ से रिचा सिंह, कटरा बाजार ब्लॉक से भवानी भीख शुक्ला, मनकापुर ब्लॉक से जगदेव चौधरी, छपिया ब्लॉक से भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार पासवान, झंझरी ब्लॉक से रेखा मिश्रा, रुपईडीह ब्लॉक से श्रीमती सरोज तिवारी को भाजपा प्रदेश कमेटी के अनुमोदन पर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है.
इसे भी पढ़ें-भाजपा के इशारे पर पुलिस बीडीसी सदस्यों पर बना रही दबाव : पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप
जाने कब होगा चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि क्षेत्र पंचायत मुजेहना को छोड़कर जनपद के शेष 15 विकास खण्डों में निर्वाचन के लिए 8 जुलाई दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन होगा. 8 जुलाई को ही 3 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रावलियों की समीक्षा होगी. 9 जुलाई को 11 बजे से 3 बजे तक उम्मीदवारी वापसी ली जा सकती है. 10 जुलाई को 11 बजे से 3 बजे तक मतदान कार्य संपन्न होगा और इसी मतगणना का कार्य पूरा किया जाएगा.