सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने सपा सरकार पर साधा निशाना. गोंडा : जिले के गौरा विधानसभा में विद्युत उपकेंद्र के लोकार्पण समारोह का आयोजन हुआ. इसमें भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने इंडिया गठबंधन, सपा और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. कहा कि मच्छर तो केवल खून चूसते हैं, लेकिन सपा सरकार में माफियाओं ने प्रदेश को ही चूस लिया.
सपा पर साधा निशाना :भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा को प्रदेश की जनता ने कई बार मौका दिया, उनकी सरकार में गुंडे-माफिया खुले आम घूमते थे. अखिलेश यादव को भाजपा से सवाल पूछने का हक नहीं है. देश और प्रदेश की जनता ने 2014, 2017, 2022 में उन्हें जवाब दे दिया है. वहीं INDIA गठबंधन पर सांसद ने टिप्पणी की. कहा कि देश को लूटने के लिए यह गठबंधन बनाया गया है. सांसद ने याद दिलाया कि जब इन लोगों की सरकार थी तब विकास नहीं हुआ.
सपा का तकिया कलाम है चिरकुट :अखिलेश यादव पर सांसद ने कहा कि जब सपना टूटता है तो इंसान बेकाबू हो जाता है. चिरकुट तो सपा का तकिया कलाम है. कांग्रेस से टूटे लोगों ने ही INDIA गठबंधन बनाया है. इन पार्टियों ने हमेशा कांग्रेस का विरोध किया है. कांग्रेस के खत्म होने से ही इनकी पहचान बनी है. कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा की बहुत जल्द देश में कोई पार्टी नहीं बचेगी. भाजपा के अलावा देश में कोई पार्टी नहीं रहेगी. अगर देश की तरक्की चाहते हैं तो सब भाजपाई हो जाएं. सांसद ने कहा कि लोग लघु और कुटीर उद्योगों से सामान खरीदें. हमारी जिम्मेदारी है कि समूहों को बढ़ावा दिया जाए. चीन की झालर के बजाय दीपावली में मोमबत्ती और दीया जलाएंगे. विद्युत उपकेंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सांसद रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें :सांसद कीर्तिवर्धन बोले, राहुल गांधी 'पलिहर के बंदर', अखिलेश यादव को इशारों में बताया असुर
Gonda MP Kirtivardhan Singh का बयान, तुलसी की जन्मस्थली बनेगी पर्यटन स्थल