उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान ने 'डबल मीनिंग' टिप्पणी कर लोकसभा में बनाया कीर्तिमान- बृजभूषण सिंह - बृजभूषण सिंह का आजम खान पर हमला

आजम खान द्वारा भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी की चौतरफा आलोचना हो रही है. बीजेपी सासंद बृजभूषण सिंह ने भी आजम के इस बयान पर पलटवार किया है. बृजभूषण सिंह ने आजम खान को विवादित बयानों के कीर्तिमान बनाने वाला नेता करारा दिया है.

भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने आजम खान पर बोला हमला.

By

Published : Jul 28, 2019, 12:08 PM IST

गोंडा: जिले के तरबगंज के बिपिन बिहारी शरण सिंह महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सांसद ने रमा देवी के खिलाफ आजम खान के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आजम खान हमेशा दो अर्थी बात करते हैं. लोकसभा में स्पीकर के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणी भी इसी का हिस्सा है.

भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने आजम खान पर बोला हमला.

क्या बोले सांसद बृजभूषण सिंह

  • सपा नेता आजम खान जानबूझकर पंगे लेते हैं.
  • हमेशा डबल मीनिंग बात करना उनकी आदत रही है.
  • इसी क्रम में उन्होंने स्पीकर महोदया के खिलाफ टिप्पणी की.
  • वह ऐसे बयानों का कीर्तिमान बनाते हैं, अब उन्होंने लोकसभा में भी नया कीर्तिमान बना दिया.
  • आजम के इस बयान की सपा को छोड़कर सभी दलों ने निंदा की.
  • बहुजन समाज पार्टी ने भी आजम खान के बयान की भर्त्सना की.
  • बीजेपी सांसद ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष से आजम खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की सिफारिश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details