गोंडाःकैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पतंजलि योगपीठ के बीच जुबानी नूराकुश्ती जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को परसपुर ब्लॉक के एक गांव में आयोजित निजी कार्यक्रम में पहुंचे बृजभूषण ने बाबा रामदेव पर जुबानी हमला किया.
महिलाओं के पहनावे को लेकर बाबा रामदेव की ओर से की गई टिप्पणी पर बृजभूषण ने कहा कि बाबा रामदेव को महर्षि पतंजलि का श्राप लग गया है, जिसके चलते उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है. जितना भद्दा तरीका रामदेव ने अपनाया है, उसकी पूरे देश में आलोचना हो रही है. रामदेव के खिलाफ महिलाएं और बच्चियां जुलूस निकालने की तैयारी कर रही हैं. इनके खिलाफ इस देश के अंदर बड़ा आंदोलन छिड़ने वाला है. अब रामदेव के खिलाफ महिलाएं विरोध कर रही हैं और महिला आयोग ने उनको नोटिस भी भेजा है.
सांसद बृजभूषण शरण का बयान. बीजेपी सांसद ने कहा कि बाबा रामदेव गलत तरीके से कपालभाति योग करवाते हैं. कई लोगों की कपालभाति करवाने से मौत भी हो गई है. योग प्रदर्शन की चीज नहीं है, जो इन्होंने लाखों-लाखों का इवेंट किया है. कहीं 10 हजार, कहीं 20 हजार आदमी बैठाकर योग करवाया, जिसका परिणाम ये निकला है कि कई आदमी योग करने से मर गए हैं. सांसद ने कहा कि वह जन सहयोग इकट्ठा करके बाबा रामदेव के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है.
बता दें कि योगगुरु बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र में महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था. बाबा रामदेव ने ठाणे में एक योग शिविर में कहा कि महिलाएं साड़ी में तो अच्छी लगती ही हैं, सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं. 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी दिखती हैं.' दरअसल इस अधिवेशन के लिए महिलाएं साड़ियां लेकर आई थीं. हालांकि, सुबह योग विज्ञान शिविर हुआ, उसके बाद योग प्रशिक्षण गतिविधियां हुईं. उसके तुरंत बाद, महिलाओं के लिए एक आम सभा शुरू की गई. इसलिए महिलाओं को साड़ी पहनने का समय ही नहीं मिला. इस पर ने कहा था कि 'साड़ी पहनने की फुर्सत नहीं थी, कोई बात नहीं, अब घर जाकर साड़ी पहनो, महिलाओं को साड़ी पहनना अच्छा लगता है. महिलाएं सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी राय में बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं.'
इसे भी पढ़ें-बाबा रामदेव के नकली घी वाले बयान पर सांसद बृजभूषण सिंह ने लिया यूटर्न, जानिए अब क्या कहा...