गोण्डा: यूपी के गोण्डा जिले में मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नईम के प्रथम आगमन पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नईम ने गोनर्द मैरेज लॉन में भाजपा के प्रदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नईम ने विरोधी पार्टियों पर जमकर जुबानी हमले किए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी चुनाव में जाति का इस्तेमाल नहीं किया है. भाजपा 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' को साथ लेकर चलने के इरादे से काम करती है. भाजपा को सबको साथ में लेकर चलना है.
मोहम्मद नईम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब मुस्लिम समाज विपक्षी पार्टियों सपा, बसपा और कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगा. मुस्लिम समाज अब समझ चुका है कि किस पार्टी के साथ रहने में उनका फायदा है. मुस्लिम समाज के ज्यादा से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी में आने का रुझान है. मोहम्मद नईम ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की अपनी विचारधारा हो सकती, अपनी सोच हो सकती है. आंध्रा में, पश्चिम बंगाल में जहां-जहां ओवैसी फैक्टर की बात हो रही थी, वहां उनकी बातों को किसी ने भी सीरियसली नहीं लिया. मोहम्मद नईम ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी का यही हाल बिहार में भी रहा. अब यही हाल उत्तर प्रदेश में भी उनका होगा. यहां उनका जो बोलने का तरीका है, वो मुस्लिम समाज पर प्रभाव नहीं डालने वाला.