गोण्डा: जिले में पिछले दिनों नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद अब जिले में भाजपा द्वारा इस कानून को जन-जन तक पहुंचाने तथा लोगों को जागरुक करने के लिए कमल संदेश अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 1 जनवरी से लेकर 5 जनवरी तक चलाया जाएगा. भाजपा के प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी गई.
अराजकता फैलाने वालों पर नजर रख रही है सरकार
अनूप गुप्ता ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून को कानून के तौर पर देश स्वीकार करने जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर समूचे विपक्ष के साथ-साथ सभी दल जनता को भ्रमित कर रहे हैं. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भ्रम को दूर करने के लिए कमल संदेश अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों पर सरकार लगातार नजर रख रही है.