उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: CAA के भ्रम को दूर करने के लिए बीजेपी चला रही कमल संदेश अभियान - gonda updates news

गोण्डा जिले में नागरिकता संशोधन कानून के बारे फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए, भाजपा लोगों को जागरूक करेगी. इसके तहत कमल संदेश अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 1 जनवरी से लेकर 5 जनवरी तक चलाया जाएगा. यह जानकारी भाजपा के प्रदेश मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

etv bharat
भाजपा के प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता.

By

Published : Dec 30, 2019, 3:30 AM IST

गोण्डा: जिले में पिछले दिनों नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद अब जिले में भाजपा द्वारा इस कानून को जन-जन तक पहुंचाने तथा लोगों को जागरुक करने के लिए कमल संदेश अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 1 जनवरी से लेकर 5 जनवरी तक चलाया जाएगा. भाजपा के प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी गई.

भाजपा के प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता.

अराजकता फैलाने वालों पर नजर रख रही है सरकार
अनूप गुप्ता ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून को कानून के तौर पर देश स्वीकार करने जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर समूचे विपक्ष के साथ-साथ सभी दल जनता को भ्रमित कर रहे हैं. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भ्रम को दूर करने के लिए कमल संदेश अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों पर सरकार लगातार नजर रख रही है.

सरकार चला रही है जन-जागरण अभियान
प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने बताया कि इस अधिनियम में कौन-कौन से प्रावधान है, कौन-कौन सी धाराएं हैं, किन लोगों पर यह लागू होता है किन लोगों पर लागू नहीं होता है, इससे जुड़ा हुआ एक पत्रक निकालकर बीजेपी जन-जागरण अभियान चला रही है. इसके बाद 6 बड़ी रैलियां आयोजित करने वाले हैं, इन रैलियों में बीजेपी के बड़े नेता जनता के बीच में सीधा संवाद करेंगे और अपनी बात रखेंगे.

इसे भी पढ़ें:-बीजेपी के कारण देश की अर्थव्यवस्था ICU में पहुंची: अखिलेश यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details