गोंडा: जिले में पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन न करने के बाद भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हर हाल में पाना चाह रही है. बुधवार को भाजपा ने घनश्याम मिश्रा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. भाजपा जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा ने घनश्याम मिश्रा को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया है. घनश्याम मिश्रा कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी हैं. उन्हें टिकट दिलाने में सांसद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
जिले में कुल 65 जिला पंचायत सदस्य की सीटें है. जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी जीतने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी को 33 जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन चाहिए. इसके लिए भाजपा की ओर से समर्थन का दावा भी किया जा रहा है. भाजपा से कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई बार जिला पंचायत के चुनाव में अपने मैनेजमेंट का लोहा मनवा चुके हैं. इस बार भी वे पूरी तैयारी से जुटे हैं. माना जा रहा है कि उन्हें बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन प्राप्त है.