उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा में कटा भिखारीपुर सकरौर बांध, पलायन करने को मजबूर ग्रामीण - बाढ़ 2020

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में भिखारीपुर सकरौरा बांध टूटने से आसपास के गांवों में बाढ़ का पानी घुस आया है. ग्रामीण बाढ़ प्रभावित इलाके से पलायन कर रहे हैं. प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा है.

बाढ़ से परेशान ग्रामीण.
बाढ़ से परेशान ग्रामीण.

By

Published : Aug 7, 2020, 1:15 PM IST

गोण्डा: जिले में सरकार के तमाम दावों के बावजूद शुक्रवार को तरबगंज के बिसुनपुरा गांव के पास भिखारीपुर सकरौर बांध कट गया है. बांध का करीब 50 मीटर हिस्सा नदी में समा गया है. वहीं घाघरा का पानी गांव में घुसकर तबाही मचा रहा है. बांध कटने से ग्रामीण गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं.

बाढ़ से परेशान ग्रामीण.

तरबगंज क्षेत्र में घाघरा नदी पर बने भिखारीपुर सकरौर बांध में 4 दिन पहले ही दरार आ गई थी और बांध का कुछ हिस्सा नदी में समा गया था. बांध के कटने की आशंका पहले ही जताई जा रही थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम डॉ. नितिन बंसल ने तत्काल प्रभाव से मौके का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान डीएम ने बाढ़ खंड के अफसरों को फटकार लगाते हुए बांध को बचाने के सख्त निर्देश दिए थे.

चार दिन पहले तक तो बांध टूटने से बच गया, लेकिन अफसरों की लापरवाही आज भारी पड़ गई. घाघरा का जलस्तर बढ़ने से भिखारीपुर सकरौर बांध ढह गया. बांध का करीब 50 मीटर हिस्सा कट गया है और अब घाघरा की धारा गांव की तरफ मुड़ गई है. बिसुनपुरा गांव पूरी तरह से पानी में डूब गया है. यहां के ग्रामीण पलायन में जुट गए हैं. बांध कटने से यहां के सैकड़ों गांव में दहशत का माहौल है.

मौके का मुआयना करने पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि तरबगंज में बिसुनपुरा गांव के पास भिखारीपुर सकरौर बांध 40 से 45 मीटर कट गया है. मौके पर टीमें लगाई गई हैं. ग्रामीणों के लिए राहत बचाव का कार्य चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details