उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घोड़े में खतरनाक वायरस मिलने से हड़कंप, जहर का इंजेक्शन देकर किया दफन - करनैलगंज कस्बे के घोड़ें में मिला बरखोडिया मेलियाई वायरस

यूपी के गोंडा में एक घोड़े में बरखोडिया मेलियाई नामक खतरनाक वायरस पाए जाने से हड़कंप मच गया है. जानवरों से इंसानों में फैलने वाले इस वायरस की पुष्टि होते ही चिकित्सकों ने घोड़े को जहर का इंजेक्शन देकर जमीन में दफन कर दिया.

बरखोडिया मेलियाई नामक वायरस.
बरखोडिया मेलियाई नामक वायरस.

By

Published : Apr 3, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 7:54 PM IST

गोंडाःकोरोना वायरस ने जहां पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है, वहीं जिले के करनैलगंज तहसील इलाके में एक घोड़े में बरखोडिया मेलियाई नामक खतरनाक वायरस पाए जाने से हड़कंप मच गया है. जानवरों से इंसानों में फैलने वाले इस वायरस की पुष्टि होते ही चिकित्सकों ने घोड़े को जहर का इंजेक्शन देकर जमीन में दफन कर दिया. संपर्क में आने वाले जानवरों की सैंपलिंग भी कराई जा रही है.

घोड़े को जमीन में दफनाया
करनैलगंज कस्बे के बमपुलुस निवासी ईदू के दो घोड़ों की अचानक तबीयत बिगड़ी तो पशु अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां नमूना लेकर हरियाणा के हिसार एनआरसी लैब भेजा गया. जांच में पता चला कि एक घोड़ा बरखोडिया मेलियाई नामक खतरनाक वायरस से संक्रमित है. रिपोर्ट आते ही पशु अस्पताल में हड़कंप मच गया. इसके बाद घोड़े को तत्काल पशुचिकित्सा विभाग की टीम ने पीपीई किट पहनकर नगर से बाहर ले जाकर पहले बेहोशी का इंजेक्शन दिया और बाद में जहर का इंजेक्शन देकर जमीन में दफना दिया.

पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट
पशुचिकित्सा विभाग के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार तिवारी ने बताया कि घोड़े में पाया गया बरखोडिया मेलियाई नामक वायरस जानवरों से इंसानों में फैल सकता है. इसलिए बहुत ही सावधानी पूर्वक संक्रमित घोड़े को मारकर दफन करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सा विभाग में अलर्ट कर दिया गया है और संपर्क में आने वाले जानवरों की सैंपलिंग शुरू करा दी गई है. उन्होंने बताया कि वायरस फैलने से कोरना से भी खतरनाक हो सकता है. इसिलए घोड़े के संपर्क में आने वाले लोगों को भी जांच कराने व सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है. उन्होंने बताया कि यह वायरस अन्य मवेशियों में भी फैलने का खतरा बना हुआ है. हालांकि जानवरों की जांच व सैम्पलिंग तेजी से कराई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना के रिकार्ड 296 नए मामले, आंकड़ा हजार पार

कस्बे में वायरस का खतरा
करनैलगंज कस्बे में बरखोडिया मेलियाई खतरनाक वायरस से खतरा पैदा हो गया है. कस्बे में मिट्टी के बर्तन बनाने व बेंचने वाले लोगो की संख्या करीब डेढ़ सौ के आसपास है. इनके पास घोड़े, खच्चर व गधों की संख्या करीब दो सौ है. इसलिए बरखोडिया मेलियाई नामक खतरनाक वायरस फैलने का खतरा पैदा हो गया है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 7:54 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details