उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: कलेक्ट्रेट के सामने बहुजन क्रांति मोर्चा का प्रदर्शन, CAA और NRC को बताया 'असंवैधानिक' - बहुजन क्रांति मोर्चा

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बहुजन क्रांति मोर्चा के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.

etv bharat
बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Jan 9, 2020, 4:12 AM IST

गोंडा: जिले में बुधवार को कलेक्ट्रेट के सामने बहुजन क्रांति मोर्चा के लोगों ने धरना दिया. यह धरना सीएए व एनआरसी के विरोध में किया गया. बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से CAA, NRC और ईवीएम के साथ वीवीपैट संबंधी मांगों को रखा गया.

बहुजन क्रांति मोर्चा ने किया प्रदर्शन.

बहुजन क्रांति मोर्चा के लोगों ने दिया धरना

  • जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के सामने बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने प्रदर्शन किया.
  • इस दौरान सदस्यों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
  • बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने मांग रखी कि जिन लोगों को NRC से बाहर कर दिया गया है, उन्हें फिर से NRC की सूची में शामिल किया जाए.
  • सदस्यों ने CAA को असंवैधानिक बताते हुए इसको रद्द करने की मांग की.

NRC के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार

बहुजन क्रांति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पवन कुमार बोध ने बताया कि CAA व NRC द्वारा भारत को तोड़ने की साजिश की जा रही है., जिसके विरोध में हम धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हम यह कार्यक्रम पूरे देश में चला रहे हैं. आगे भी हम लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

पवन कुमार बोध ने कहा कि NRC को डीएनए के हिसाब से लागू करें, न कि धर्म की आधार पर. उन्होंने बताया कि वह आने वाले 29 जनवरी को भारत बंद करेंगे और इसके विरोध में रोड पर उतरेंगे और लड़ाई लड़ेंगे.

इसे भी पढ़ें- बलिया: निर्भया के परिवार ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details