गोंडा: जिले में बुधवार को कलेक्ट्रेट के सामने बहुजन क्रांति मोर्चा के लोगों ने धरना दिया. यह धरना सीएए व एनआरसी के विरोध में किया गया. बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से CAA, NRC और ईवीएम के साथ वीवीपैट संबंधी मांगों को रखा गया.
बहुजन क्रांति मोर्चा के लोगों ने दिया धरना
- जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के सामने बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने प्रदर्शन किया.
- इस दौरान सदस्यों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
- बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने मांग रखी कि जिन लोगों को NRC से बाहर कर दिया गया है, उन्हें फिर से NRC की सूची में शामिल किया जाए.
- सदस्यों ने CAA को असंवैधानिक बताते हुए इसको रद्द करने की मांग की.
NRC के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार