गोण्डा:राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत ग्रामीण अंचलों में करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए 322 उपकेंद्र उपयोग में आने से पहले खंडहर में तब्दील हो गए हैं. अधिकांश उपकेंद्रों को झाड़ियों ने अपनी आगोश में ले लिया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में और कागजों में ये उपकेंद्र संचालित ही नहीं हो रहा, बल्कि यहां पर प्रसव भी होता है.
खंडहर में तब्दील हुए स्वास्थ्य उपकेंद्र-
- ग्रामीणों को गांव में ही स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए उपकेंद्र बनाए गए थे.
- 2007 से 2011 तक जिले में करीब 366 उपकेंद्रों के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित किया गया.
- इसमें 322 उपकेंद्र बन कर तैयार हो गए.
- उपकेंद्रों के निर्माण की जिम्मेदारी सीएनडीएस और राजकीय निर्माण निगम को सौंपी गई थी.
- अधिकांश उपकेंद्र विभाग को सौंपने से पहले ही खंडहर में तब्दील हो गए हैं.
- बाद में कार्यदायी संस्थाओं ने इन उपकेंद्रों को येन केन प्रकारेण विभाग को सौंप दिया.
- विभाग ने इन उपकेंद्रों पर एक एएनएम और आशा बहुओं की तैनाती कर दी.
- यहां प्रतिदिन एएनएम और आशा बहुएं गर्भवती महिलाओं और बच्चों का इलाज करेंगी.
- आपातकालीन परिस्थितियों के लिए इन उपकेंद्रों पर प्रसव कक्ष भी बनाए गए थे.