उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: छत से गिरता प्लास्टर और टपकता पानी, स्कूलों के कायाकल्प की अधूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के गोण्डा का पूर्व माध्यमिक कन्या महादेव विद्यालय अपने कायाकल्प की आस में है. बाउंड्रीवाल नहीं होने से आवारा पशुओं का रात का ठिकाना विद्यालय है. टीचर सुबह साफ करके पढ़ाई शुरू करते हैं. पढ़ाई के दौरान बच्चों के ऊपर प्लास्टर गिरता रहता है और बारिश में पानी टपकता है.

ETV Bharat
विद्यालय के छत से टूट कर गिरता प्लास्टर.

By

Published : Jan 27, 2020, 10:59 PM IST

गोण्डा: शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. लेकिन धरातल पर अधिकांश विद्यालयों की स्थिति बद से बदतर है. ऐसे ही पूर्व माध्यमिक कन्या महादेव विद्यालय में एक नहीं कई समस्याएं हैं. यहां कन्या विद्यालय होने के बाद भी बाउंड्रीवाल नहीं है.

विद्यालय के छत से टूट कर गिरता प्लास्टर.

आवारा पशु रात में विद्यालय को बनाते है आशियाना
विद्यालय में चारदीवारी न होने पर आवारा पशु रात में अपना आशियाना विद्यालय में बना लेते हैं. सुबह अध्यापक आकर पहले विद्यालय परिसर में फैले गोबर और गंदगी को साफ करते है. फिर बच्चो को पढ़ाना शुरू करते है. विद्यालय की छत जर्जर है, जिसका प्लास्टर बच्चों के सिर पर पढ़ाई करते वक्त गिरता रहता है. पानी बरसने पर पानी भी टपकता है. अध्यापकों ने इसकी शिकायत विभाग तक पंहुचाई है. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

पढ़ते हैं तो छत से टपकता है पानी
कक्षा 7 के छात्र मोहम्मद शमीम बताते हैं कि जब हम पढ़ते है तो छत से पानी टपकता है. साथ ही साथ प्लास्टर भी टूट-टूट कर गिरता है. पढ़ते समय यह डर लगा रहता है कि कहीं हमारे ऊपर ही न गिर जाए. कक्षा 7 की ही छात्रा सुमन जायसवाल ने बताया कि बाहर गड्ढे में हमेशा पानी भरा रहता है, जिससे आने जाने और खेलने में भी परेशानी होती है.

इसे भी पढ़ें-गोण्डा: मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण

यहां की सबसे बड़ी समस्या यह है कि कन्या विद्यालय होने के बाद भी यहां बाउंड्रीवाल नहीं है. सुबह जब बच्चे पढ़ने आते है तो पूरे परिसर में गंदगी ही गंदगी रहती है. हमें ही उसे साफ करना पड़ता है. साथ ही जब बारिश होती है तो अंदर ही जगह मिलती है.
-छाया सिंह, अध्यापिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details