उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: जांच के नाम पर सिपाहियों ने मांगी 10 हजार की रिश्वत,ऑडियो वायरल - गोंडा ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के गोंडा के छपिया थाने में दो सिपाहियों द्वारा एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये की घूस मांगने का मामला सामने आया है. व्यक्ति ने घूसखोरी का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं एसपी ने तत्काल प्रभाव से दोनो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

रिश्वत मांग रहे दो पुलिसकर्मियों को ऑडियो वायरल हुआ.

By

Published : Nov 5, 2019, 11:54 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 12:19 AM IST

गोंडा: जिले में छपिया थाने के दो सिपाहियों ने मारपीट के मामले का निपटारा कराने के नाम पर एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये की घूस मांगने का मामला सामने आया है. सोमवार को इस घूसखोरी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस महकमें मे हड़कंप मच गया. एसपी ने घूस मांगने वाले दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है और इस मामले का जांच सीओ मनकापुर को सौंपी है.

रिश्वत मांग रहे दो पुलिसकर्मियों को ऑडियो वायरल हुआ.

सिपाहियों का घूसखोरी का ऑडियोसोशल मीडिया पर वायरल

  • जिले के छपिया थाना क्षेत्र के भदुआ गांव के रहने वाले मनीष की दीपावली वाले दिन तालागंज ग्रंट गांव के रहने वाले राजमणि से उसका विवाद हो गया था.
  • इस मामले मे राजमणि ने मनीष के खिलाफ थाने मे तहरीर दे दी थी.
  • एसओ छपिया श्याम बहादुर सिंह ने इसकी जांच थाने के सिपाही जितेंद्र यादव व भास्कर तिवारी को सौंपी थी.

इसे भी पढ़ें-गोण्डा: गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें, विधायक निधि से होगा निर्माण

मनीष का आरोप है कि दोनो सिपाहियों ने उसके मामले का निपटारा कराने के नाम पर 10 हजार रुपये की घूस मांगी. सिपाहियों की इस मांग को मनीष ने रिकार्ड कर लिया और सोमवार को इसका आडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आडियो वायरल होते ही पुलिस महकमें मे हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया.

एसपी राजकरन नैय्यर ने बताया कि दोनों आरोपी सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले की जांच सीओ मनकापुर एसके रवि को सौंपी गई है. जांच आख्या मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 6, 2019, 12:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details