उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद की जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला, महिलाओं सहित 7 गिरफ्तार

गोण्डा में जमीन विवाद की जांच करने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया. चौकी इंचार्ज की शिकायत पर 4 महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ETV BHARAT
महिलाओं सहित 7 गिरफ्तार

By

Published : Jul 8, 2022, 10:57 PM IST

गोण्डा:जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के कहोबा चौकी अंतर्गत खाकी के साथ ही एक दबंगई का मामला सामने आया है. जमीन विवाद की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर दबंगों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. महिलाओं ने पुलिस टीम की बाइक और मोबाइल को भी तोड़ दिया. इसमें पुलिस कर्मियों को चोटें भी आईं हैं. पुलिस चौकी इंचार्ज की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 4 महिला समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार
क्या था पूरा मामलाजिले में कहोब पुलिस चौकी अंतर्गत कहोबा गांव निवासी जगदेव का गांव के ही लोगों से भूमि विवाद चल रहा था और इसकी तहरीर जगदेव ने गांव के ही लोगों के खिलाफ दी थी. इसी विवाद की जांच करने सुबह चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गौतम और मुख्य आरक्षी देवेंद्र यादव बाइक से गए थे. जांच के दौरान ही कुछ लोगों ने पुलिस का विरोध किया और देखते ही देखते लोगों ने पुलिस पर लाठी, डंडा व ईंट-पत्थर से हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें:बहन की सूचना पर पहुंची पुलिस को भाई ने किया घायल

हमले में चौकी प्रभारी व मुख्य आरक्षी जख्मी हो गए. वहीं, हमलावरों ने टीम को दौड़ा लिया. भाग कर पुलिस कर्मियों ने किसी तरह जान बचाई. इतना ही नहीं हमलावरों ने पुलिस कर्मियों की बाइक व उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया. इस पूरे मामले में चौकी इंचार्ज की तहरीर पर हंगामा कर सरकारी काम में बाधा डालने में 7 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी आकाश तोमर ने कहा की यह एक दुस्साहसिक वारदात है और ऐसे लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details