गोंडा:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रिजल्ट आ जाने के बाद भी हारे-जीते प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच तनाव जारी है. ताजा मामला गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र के पथवलिया गांव का है, जहां रविवार देर रात जीते प्रधान समर्थकों पर हारे प्रधान समर्थकों ने बंदूक से हमला कर दिया. ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की गई. जिसमें जीते हुए प्रधान समर्थक राजेन्द्र तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें गोंडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें:कोरोना का कहर जारी, एक ही परिवार के पांच लोग समेत 8 की मौत