गोण्डा:जिले के सिटी नर्सिंग होम के डॉक्टर और कर्मचारियों ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शेष नारायण मिश्र के बेटे पर हमला कर दिया. घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में पुलिस ने डॉक्टर समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
जानिए पूरा मामला
- मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है.
- पूर्व जिलाध्यक्ष शेष नारायण मिश्र के बेटे अमित की दवा की एजेंसी है.
- नर्सिंग होम पर करीब 2 लाख 25 हजार रुपये बकाया था.
- अमित बकाए को लेकर सिटी नर्सिंग होम गया था.
- इसी को लेकर बातचीत हो रही थी, तभी वहां मौजूद लोगों ने हमला कर दिया.
- एक युवक धारदार हथियार लेकर आया और गर्दन पर वार कर दिया.