गोण्डा: जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने बूथ अध्यक्ष पर कुल्हाड़ी से वार कर उन्हे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन मे उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कर रही है.
क्या है पूरा मामला
- जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के कोटिया मदारा गांव के रहने वाले तपन कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं.
- तपन कुमार अपने गांव के भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष हैं.
- तपन कुमार का कहना है कि रास्ते के विवाद को लेकर उन पर जानलेवा हमला किया गया है.