उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: रास्ते के विवाद को लेकर बीजेपी बूथ अध्यक्ष पर जानलेवा हमला - community health center

जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के कोटिया मदारा गांव में कुछ लोगों ने बीजेपी के बूथ अध्यक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले का कारण रास्ते का विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

घायल भाजपा बूथ अध्यक्ष.

By

Published : Jun 6, 2019, 8:29 AM IST

गोण्डा: जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने बूथ अध्यक्ष पर कुल्हाड़ी से वार कर उन्हे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन मे उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कर रही है.

बीजेपी बूथ अध्यक्ष पर हुआ जानलेवा हमला.

क्या है पूरा मामला

  • जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के कोटिया मदारा गांव के रहने वाले तपन कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं.
  • तपन कुमार अपने गांव के भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष हैं.
  • तपन कुमार का कहना है कि रास्ते के विवाद को लेकर उन पर जानलेवा हमला किया गया है.

गांव के सार्वजनिक रास्ते पर जीत बहादुर सिंह आदि ने कब्जा कर रखा है. इस रास्ते को खाली न करना पड़े, इसलिए रात करीब आठ बजे वह अपने कई साथियों को लेकर रास्ते के बगल गांव की चारागाह की जमीन पर जबरन दूसरा रास्ता पाट रहे थे. जब मैंने इसका विरोध किया तो जीत बहादुर ने पूर्व प्रधान व अन्य लोगों के साथ मिलकर मुझ पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले से मेरा सिर फट गया और मैं बेहोश होकर गिर पड़ा.
-तपन कुमार, बूथ अध्यक्ष, बीजेपी

रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए, जिसमें तपन कुमार सिंह को चोटें आई हैं. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.
-महेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, गोण्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details