गोण्डा: आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट सेवाओ के लिए जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार को पुलिस महानिदेशक द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. यह मेडल उनको नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध में उग्र भीड़ को काबू करने के लिए दिया जाएगा. महेंद्र कुमार ने एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ को शांत कराने के लिए राष्ट्रगान गाया था. इसके बाद लोग विरोध प्रदर्शन भूलकर भारत मां के नारे लगाने लगे.
अपर पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली से खुश होकर प्रशासन ने उन्हें गोल्ड मेडल देने का फैसला लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार 1996 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं. उन्होंने विभिन्न जनपदों में अपनी कार्य कुशलता के बल पर कई अवॉर्ड जीते हैं. फिरोजाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती के दौरान महेंद्र कुमार ने हरियाणा के कुख्यात अपराधी काली को एक पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था. आपको बता दें कि सूबे के चार अपर पुलिस अधीक्षकों को इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस महानिदेशक गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा.