उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: राष्ट्रगान के आगे बौना पड़ा NRC, अब पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार को मिलेगा गोल्ड - गणतंत्र दिवस पर एएसपी महेंद्र कुमार को मिलेगा गोल्ड मेडल

उत्तर प्रदेश के गाेण्डा में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार को गणतंत्र दिवस पर गोल्ड मेडल देकर सम्मनित किया जाएगा. अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने एनआरसी का विरोध कर रही उग्र भीड़ को राष्ट्रगान गाकर शांत किया था. इसी के चलते महेंद्र कुमार को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा.

ETV BHARAT
गणतंत्र दिवस पर एएसपी महेंद्र कुमार का सम्मान होगा.

By

Published : Jan 25, 2020, 5:35 AM IST

गोण्डा: आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट सेवाओ के लिए जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार को पुलिस महानिदेशक द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. यह मेडल उनको नागरिक संशोधन अधिनियम के विरोध में उग्र भीड़ को काबू करने के लिए दिया जाएगा. महेंद्र कुमार ने एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ को शांत कराने के लिए राष्ट्रगान गाया था. इसके बाद लोग विरोध प्रदर्शन भूलकर भारत मां के नारे लगाने लगे.

गणतंत्र दिवस पर एएसपी महेंद्र कुमार का सम्मान होगा.

अपर पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली से खुश होकर प्रशासन ने उन्हें गोल्ड मेडल देने का फैसला लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार 1996 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं. उन्होंने विभिन्न जनपदों में अपनी कार्य कुशलता के बल पर कई अवॉर्ड जीते हैं. फिरोजाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती के दौरान महेंद्र कुमार ने हरियाणा के कुख्यात अपराधी काली को एक पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया था. आपको बता दें कि सूबे के चार अपर पुलिस अधीक्षकों को इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस महानिदेशक गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- AAP विधायक श्रीदत्त शर्मा ने किया विद्यालय का उद्घाटन

नागरिक संशोधन कानून को लेकर गोण्डा में भीड़ बेकाबू हो चुकी थी. लोग उग्र प्रदर्शन करने लगे,अचानक मेरे दिमाग में यह बात आई कि अब लोगों को देशभक्ति की याद दिलाई जाए. राष्ट्रगान से उग्र भीड़ की भावना बदली और जो हिंसक प्रदर्शन पर उतारू थे, वह एकाएक राष्ट्रगान सुनकर भारत माता के नारे लगाने लगे.
- महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details