गोण्डा: जिले में परसा गोडरी गांव में किसान 21 दिनों से अनशन पर बैठे हैं. सपा के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप की अगुवाई में 8 सदस्यीय टीम आज किसानों से मिलने पहुंची. इस दौरान टीम ने किसानों से मिलकर उनकी समस्या जानी और किसानों की समस्या को लोकसभा और राज्यसभा में उठाने का आश्वासन दिया. सरकार से किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही.
जानकारी देते पूर्व सपा मंत्री अरविंद सिंह गोप. सरयू नहर खंड प्रथम द्वारा तरबगंज ब्रांच में धनई पट्टी रजवाहा के सरयू नहर निर्माण के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई थी. किसानों को अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा न मिलने से नाराज किसान 21 दिनों से अनशन पर बैठे हैं.
डीएम को सौंपा ज्ञापन
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप 8 सदस्यीय टीम के साथ परसा गोडरी गांव पहुंचे. इस दौरान अरविंद सिंह गोप ने किसानों की समस्या के बारे में जानकारी ली और किसानों की समस्या को विधानसभा और लोकसभा में उठाने का आश्वासन दिया. टीम ने डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की.
किसानों से मिले पूर्व सपा मंत्री
पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि आज हम गोण्डा के परसा कोडरी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक गठित कमेटी के तहत गांव में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने आए थे. लगभग 21 दिन से किसान और महिलाएं अनशन पर बैठी हैं, जिनकी पीड़ा हमने सुनी. इस मामले में सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. इस सरकार में किसान, गरीब, नौजवान किसी की सुनवाई नहीं हो रही है.
इसे भी पढ़ें- जेठ ने महिला को उतारा मौत के घाट, पति ने लगाया गंभीर आरोप