गोंडा: कैसरगंज लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी ने सोमवार को अपर जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने इस मौके पर बीजेपी सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि हम यहां सामंतवाद को खत्म करने के लिए आए हैं.
- सोमवार को दोपहर दो बजे नामांकन दाखिल करने आए चंद्रदेव राम यादव के काफिले को अपर जिलाधिकारी कार्यालय से करीब 300 मीटर पहले ही रोक दिया गया
- अपर जिलाधिकारी कार्यालय पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने चुनाव आयोग के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि दो प्रस्तावकों समेत अधिकतम 10 ही लोग वहां तक जा सकते हैं.
- सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि न्यायालय तक जहां पर्चा जमा किया जाता है, सिर्फ प्रस्तावक और प्रत्याशी ही जा सकेंगे.
- नामंकन दाखिल कर निकले गठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव राम यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर जमकर निशाना साधा.
- बीजेपी सांसद पर तंज कसते हुए गठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र में गरीब मजलूमों का सुनने वाला कोई नहीं है.
- मूलत: आजमगढ़ जनपद के रहने वाले गठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव राम यादव ने बीजेपी सरकार पर सपा की योजनाओं को ठप करने का आरोप लगाया. वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों पर वह मीडिया के सवालों से बचते नजर आए.