उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे अखिलेश : कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ

गोंडा के प्रभारी मंत्री व राज्य के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मुंगेरीलाल बता डाला. कहा कि समाजवादी पार्टी एक विशेष समुदाय की राजनीति करती है.

मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे अखिलेश : कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ
मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे अखिलेश : कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ

By

Published : Jul 1, 2021, 5:31 AM IST

गोंडा :खादी व ग्रामोद्योग विभाग के कैबिनेट व गोंडा के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बभनजोत छपिया ब्लाॅक व मनकापुर गोंडा का दौरा किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मुंगेरीलाल बता डाला.

दरअसल, पिछले दिनों सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा सभी वर्गों की उपेक्षा कर रही है. 2022 का चुनाव लोकतांत्रिक होगा जिसमें भाजपा की बुरी तरह हार होगी. इस सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के सपने देखते हैं. कहा कि समाजवादी पार्टी एक विशेष समुदाय की राजनीति करती है जबकि भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है. असदुद्दीन ओवैसी पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि वह भी यूपी में आकर जोर आजमाइश कर लें. जो जमीनी नेता होगा, वही जीतेगा.

मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे अखिलेश : कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ

उन्होंने बभनजोत-छपिया व मनकापुर ब्लॉक में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली. मसकनवा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सरकार सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया. कार्यक्रम के दौरान गोंडा बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह बीजेपी विधायक प्रसाद वर्मा जिला अधिकारी के साथ प्रशासनिक अधिकारी व बीजेपी के नेता मौजूद रहे.

कहा कि 30 जून तक यूपी में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है. ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर लद्दाख और कश्मीर को अलग देश दिखाया था, इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि एफआईआर दर्ज हो गई है. उनको नोटिस भेजा गया है. कानून अपना काम करेगा.


यह भी पढ़ें :गोंडा: पुलिस मुठभेड़ में 5 वर्षीय बच्चे को सकुशल किया गया बरामद, 20 लाख की मांगी थी फिरौती

अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया

प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव मुंगेरीलाल की तरह सपने बहुत देखते हैं. इस दौरान बयानबाजी भी करते हैं. दावा किया कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहे केंद्र में हो या राज्य में, वह किसी वर्ग विशेष से जुड़कर राजनीति नहीं करती. यह काम समाजवादी पार्टी ही करती है.

ट्विटर पर कानूनी कार्यवाही जारी : कैबिनेट मंत्री

ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर भारत का जो नक्शा दिखाया, उसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को शामिल नहीं किया गया. इस सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि इसे लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. नोटिस भी जारी किया गया है. इस पर कार्रवाई हो रही है.

चुनाव में स्वागत है एआईएमएम

एआईएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन अवस्थी ने कहा कि हम यूपी में आकर 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इस पर पलटवार करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि उनका स्वागत है. वह भी जोर आजमाइश कर लें. जो जमीनी नेता होगा, वही चुनाव जीतेगा.

लक्ष्य के हिसाब से हो रहा वैक्सिनेसन, टारगेट पूरा

2 दिनों से कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लग पा रही है, इस पर सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन चल रहा है. उत्तर प्रदेश में जून के महीने में एक करोड़ का टारगेट था. उसके हिसाब से एक करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details