गोण्डा: जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने CAB के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथ में पोस्टर और बैनर लेकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही.
कैब के खिलाफ AIMIM कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन. काला कानून बताकर जताया विरोध
- शुक्रवार को AIMIM के कार्यकर्ताओं ने CAB के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
- बिल को काला कानून बताते हुए हाथ में पोस्टर, बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की.
- प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह बिल देश की एकता के लिए खतरा है.
- यह बिल गंगा-जमुनी तहजीब के लिए भी ठीक नहीं है.
- विरोध को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बन्द हैं.
- संवेदनशील जिलों में अलर्ट जारी कर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दिया गया है.
ओवैसी ने फाड़ दी थी बिल की कॉपी
- AIMIM पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने CAB के विरोध में लोकसभा में जमकर हंगामा किया था.
- लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने बिल की कॉपी फाड़ दी थी.
- ओवैसी ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया था.
- ओवैसी ने कहा था कि ये बिल देश का विभाजन करने जैसा है.
- नागरिकता संशोधन बिल संसद के दोनों से पास हो गया है.
- राष्ट्रपति कोविंद ने गुरुवार देर रात नागरिकता बिल पर हस्ताक्षर किए और बिल को अपनी मंजूरी दी.
- राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये बिल कानून बन गया है.
यह भी पढ़ें: नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान
यह बिल देश की एकता के लिए खतरा है और गंगा-जमुनी तहजीब के लिए भी यह ठीक नहीं है.
जावेद अंसारी, प्रदर्शनकारी