उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा विफल, अखिलेश का उठा लोकतंत्र से भरोसा, गोंडा में विपक्ष पर भड़के कृषि मंत्री - सूर्यप्रताप शाही का अखिलेश यादव पर निशाना

एक दिवसीय गोंडा दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को विफल बताते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कुछ देर यात्रा करने के बाद एसी कंटेनर में चले जाते हैं. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि उनका लोकतंत्र से भरोसा उठ चुका है.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही.

By

Published : Sep 20, 2022, 10:16 AM IST

गोंडा:योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एक दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम गोंडा पहुंचे. जहां वे दिवंगत बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा के आवास पहुंचे और उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद मंत्री का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा. जहां पर मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. इस दौरान मंत्री ने सर्किल हाउस में कृषि अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विभागीय समीक्षा कर बैठक कर प्रगति रिपोर्ट ली.

मीडिया से बातचीत करते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही.

मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शिवपाल यादव पर निशाना साधते कहा कि मदरसे उन्हें (शिवपाल) राजनीतिक संरक्षण दे रहे है. वहां पर भारी अनियमितताएं रहती हैं और समय-समय पर हर स्कूल कॉलेज का सत्यापन होता रहता है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि उनका लोकतंत्र से भरोसा उठ चुका है. इसलिए वह विधान भवन के बाहर प्रदर्शन करते हैं. ऐसी बात उन्हें शोभा नहीं देती है. अगर उन्हें कोई बात करनी है तो विधानसभा के अंदर करनी चाहिए.

राहुल गांधी की पद यात्रा पर निशाना साधते हुए कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि उनकी यात्रा विफल रही है और वह कुछ देर यात्रा करने के बाद एसी कंटेनर से चलते हैं. एसी कंटेनर का खर्च कौन उठा रहा है. इसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए.

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश में जिन जिलों में वर्षा कम हुई है. वहां की फसलों का आकलन किया जा रहा है. कुछ स्थानों पर कम वर्षा से नुकसान हुआ है. अभी कुछ फसल खेतों में लगी है उन जिलों में जहां कम बारिश हुई है वहां का आकलन कराया जा रहा है. ऐसे किसानों को सरसों मिनी किट उपलब्ध करवाई जा रही है. जिससे वह तिलहन और दलहन की खेती कर सकें.

इसे भी पढे़ं-कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही का विपक्ष पर निशाना, बोले- योगी राज में किसान नहीं हो सकता दुखी, दिन-रात लगे हैं सेवा में

ABOUT THE AUTHOR

...view details