गोण्डा:जिले में कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने एक अभिनव पहल की है. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि अब उनके यहां शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन करने वाले और नगर क्षेत्र में निर्माण कार्य हेतु नक्शा पास कराने के लिए आवेदन करने वाले लोगों को कोविड का टीका लगवाने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा.
शस्त्र लाइसेन्स का कराना है रिन्यूअल तो देना होगा कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र - गोण्डा ताजा समाचार
यूपी के गोण्डा में नगर मजिस्ट्रेट ने शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन करने वाले और नगर क्षेत्र में निर्माण कार्य हेतु नक्शा पास कराने के लिए नया नियम जारी किया है. उन्होंने कहा कि आवेदन करने वाले लोगों को कोविड का टीका लगवाने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा.
सिटी मजिस्ट्रेट ने दी जानकरी
सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने बताया कि उनके द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड का टीका लग जाए. उन्होंने कहा कि इस प्रयास से शस्त्र लाइसेन्स का नवीनीकरण कराने के लिए आने वाले और नक्शा पास कराने वाले लोगों का टीकाकरण हो जाएगा. उन्होंने अपील की है कि कोविड के दोनों भारतीय टीके कोवैक्सीन और कोविशील्ड पूरी तरह से कारगर और प्रभावी हैं, इसलिए भ्रान्तियों और अफवाहों को छोड़कर अपनी बारी आने पर कोविड का टीका जरूर लगवाएं.