गोंडा : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचन कार्य में लापरवाही करना एडीओ पंचायत को भारी पड़ गया. जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने पर एडीओ पंचायत इटियाथोक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
निर्वाचन कार्य में लापरवाही पड़ी भारी, एडीओ पंचायत इटियाथोक निलंबित
यूपी के गोंडा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचन कार्य में लापरवाही करना एडीओ पंचायत को भारी पड़ गया. जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने पर एडीओ पंचायत इटियाथोक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है.
बताते चलें कि इटियाथोक ब्लॉक से निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने की विभिन्न माध्यमों से डीएम को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इनका संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने एडीओ पंचायत सतीश त्रिपाठी को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है.
डीएम ने दी चेतावनी
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषी अधिकारी-कर्मचारियों को हर हाल में दण्डित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें -यूपी : घोड़े में मिला कोरोना से भी खतरनाक वायरस, दिया गया जहर का इंजेक्शन