गोंडा:नगर कोतवाली स्थित सिविल लाइन मोहल्ले में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी रितेश सोनी ने पुलिसकर्मियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. आरोप है कि पुलिस गस्त के दौरान घर से बाहर मिलने पर दो सिपाहियों की ओर से पिटाई कर उन्हें थाने में बंद कर दुर्व्यवहार किया गया है. इसकी सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन चौकी पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
भाजपा पदाधिकारी से पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, दो सिपाही लाइन हाजिर - गोंडा ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक भाजपा पदाधिकारी के साथ पुलिसकर्मियों की मारपीट का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.
प्रदर्शन कर रहे भाजपा के पदाधिकारियों की मांग थी कि जिन सिपाहियों की ओर से मारपीट की गई, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और कठोर कार्रवाई हो. इसको लेकर वह नारेबाजी करते रहे. घंटों तक चले प्रदर्शन के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी मौके पर पहुंचे और धरना दे रहे भाजपा पदाधिकारियों के साथ भाजपा नेताओं को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने इस मामले में दोषी दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी है. साथ ही उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पीड़ित भाजपा युवामोर्चा के नगर मंत्री ने बताया कि रात में वह अपने दोस्त को छोड़ने के लिए घर से बाहर निकले थे. उसी समय सिविल लाइन चौकी के सिपाही गस्त कर रहे थे. उन्होंने पूछा कि क्या कर रहे हो और उसके बाद जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर चौकी ले आये. इसके बाद मारपीट कर लॉकअप में डाल दिया. किसी तरह इसकी सूचना सिविल लाइन सभासद को दी. इसके बाद भाजपा के लोग पहुंचे तो थाने से छोड़ा. हम लोगों की मांग है कि दोषी सिपाहियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे.