उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जहरीली शराब बनाने वालों पर पुलिस की सख्ती, 140 आरोपी गिरफ्तार - action on poisonous wine makers in gonda

गोंडा में जहरीली शराब पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की. पिछले चार दिनों से चल रही कार्रवाई में 140 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 2 हजार लीटर देसी शराब बरामद की गई है.

action on liquor smugglers
गोंडा में शराब तस्करों पर सख्ती

By

Published : Nov 28, 2020, 6:54 PM IST

गोंडाः सूबे के कई जिलों में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस और अबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस और अबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अब तक 140 अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर 2 हजार लीटर अवैध शराब बरामद की है. वहीं सैकड़ों भट्टियों को तोड़कर कई क्विंटल लहन नष्ट किया गया है.

इन थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई

गोंडा जिले में पिछले चार दिनों से पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कोतवली नगर, देहात कोतवली, मनकापुर, छपिया, तरबगंज, कटराबाजार, परसपुर, कौड़िया, मोतीगंज, खोडारे, उमरीबेगमगंज और नबाबगंज थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान अवैध देसी शराब बनाने वाले अड्डों से शराब की भट्टियों को तोड़ा गया और लहन नष्ट किये गये. पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो हजार लीटर अवैध शराब बरामद किया गया. साथ ही 140 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जहरीली शराब लोगों के लिए बन रही जानलेवा

एसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि जहरीली शराब पीने से प्रदेश के कई जिलों में लोगों की मौत हो चुकी है. जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है. एसपी ने बताया आबकारी विभाग के साथ मिलकर पुलिस ने 4 दिनों में अवैध शराब धंधों में लिप्त 140 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ 100 से ज्यादा मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि अवैध शराब बनाने वाले कारखानों से 2 हजार लीटर देसी शराब बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details