गोण्डा:यूपी के गोण्डा जिले में जिला मजिस्ट्रेट मार्कण्डेय शाही ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. पंचायत चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक अहम मानी जा रही है. इसे देखते हुए डीएम ने 5 लोगोंं के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुण्डा नियत्रंण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जिला बदर कर दिया है.
डीएम मार्कण्डेय शाही ने बताया कि गुण्डा एक्ट की कार्यवाही के तहत दिलावर उर्फ दिलशाद पुत्र जाल मोहम्मद निवासी नई बाजार कस्बा करनैलगंज, बजृेश कुमार उर्फ गुड्डन उर्फ टुनटुन पुुत्र कमला शरन उपाध्याय निवासी बंजरिया परसोहनी कोतवाली मनकापुर, रमेश लोध पुुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम करियापुरवा गौरिया थाना कटरा बाजार, आशीष बाल्मीकि पुत्र बजरंग निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर तथा बृजेश सिंह पुत्र श्याम सुन्दर सिंह ग्राम बनगांव थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के विरूद्ध कार्यवाही की गई है और अगले 6 महीनों के लिए जिला बदर किया गया है.