उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: 5 के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही - Gunda Act

यूपी के गोण्डा जिले में जिला मजिस्ट्रेट मार्कण्डेय शाही ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. पंचायत चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी ने 5 लोगोंं के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुण्डा नियत्रंण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जिला बदर कर दिया.

पंचायत चुनाव को लेकर जिला मजिस्ट्रेट का एक्शन.
पंचायत चुनाव को लेकर जिला मजिस्ट्रेट का एक्शन.

By

Published : Mar 8, 2021, 6:39 AM IST

गोण्डा:यूपी के गोण्डा जिले में जिला मजिस्ट्रेट मार्कण्डेय शाही ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. पंचायत चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक अहम मानी जा रही है. इसे देखते हुए डीएम ने 5 लोगोंं के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुण्डा नियत्रंण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जिला बदर कर दिया है.

डीएम मार्कण्डेय शाही ने बताया कि गुण्डा एक्ट की कार्यवाही के तहत दिलावर उर्फ दिलशाद पुत्र जाल मोहम्मद निवासी नई बाजार कस्बा करनैलगंज, बजृेश कुमार उर्फ गुड्डन उर्फ टुनटुन पुुत्र कमला शरन उपाध्याय निवासी बंजरिया परसोहनी कोतवाली मनकापुर, रमेश लोध पुुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम करियापुरवा गौरिया थाना कटरा बाजार, आशीष बाल्मीकि पुत्र बजरंग निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर तथा बृजेश सिंह पुत्र श्याम सुन्दर सिंह ग्राम बनगांव थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के विरूद्ध कार्यवाही की गई है और अगले 6 महीनों के लिए जिला बदर किया गया है.

समीक्षा बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
जिलाधिकारी की कानून व्यवस्था को लेकर की गई समीक्षा बैठक में एडीएम राकेश सिंह, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी, एसडीएम कुलदीप सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-अवैध खनन में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार, 11 मुकदमे हैं दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details