उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा पुजारी कांड: परमहंस दास महाराज बोले, 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करे पुलिस - paramhans das

यूपी के गोंडा में पुजारी को गोली मारने पर संत समाज में आक्रोश है. गोंडा पहुंचे जगत गुरु परमहंस दास ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन 24 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे.

paramhans das acharya
पुजारी को गोली मारने की घटना परआ क्रोशित दिखे परमहंस दास

By

Published : Oct 11, 2020, 10:19 PM IST

गोंडा: जिले में राम जानकी मंदिर के पुजारी को भू-माफियाओं ने गोली मार दी. इसके बाद से संत समाज में काफी आक्रोश है. फायरिंग की घटना से नाराज अयोध्या के साधु-संत मनोरमा पहुंच गए. गोंडा पहुंचे जगत गुरु परमहंस दास आचार्यने यूपी की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने घटना को लेकर योगी सरकरा पर भी निशाना साधा.

पुजारी को गोली मारने की घटना परआक्रोशित दिखे परमहंस दास.

24 घंटे में हो आरोपियों की गिरफ्तारी

पुजारी को गोली मारकर घायल करने के मामले में जगत गुरु परमहंस दास काफी आक्रोशित दिखे. परमहंस दास ने कहा कि 24 घंटे में पुलिस प्रशासन हमलावरों की गिरफ्तारी करें और माफियाओं की संपत्ति को जब्त कर उसे मंदिर में लगाया जाए. परमहंस दास ने कहा कि देश में साधु और पुजारियों पर लगातार हमले हो रहे हैं. प्रशासन, पुलिस और सांसद क्या कर रहे हैं. अपराधी बेलगाम हैं. संत के राज में संत पर गोली चलना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को सलाखों के भीतर करें. हम संतों का अपमान नहीं सहेंगे. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रशासन सजा दिलाए.

जानिए पूरा मामला

इटियाथोक थाना क्षेत्र के तिर्रे मनोरमा गांव में स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को गोली मारी गई है. मनोरमा नदी के उद्गम स्थल के राम जानकी मंदिर की 120 बीघा भूमि के कब्जे को लेकर पुजारी सीताराम दास का भू-माफियाओं से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. पुजारी पर पिछले साल भी हमला हुआ था. करीब एक महीने पहले मंदिर से सुरक्षा हटाने के बाद मंदिर पर बम भी फेंका गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details