उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: विधायक से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार - gonda crime news

यूपी के गोंडा में तरबगंज से भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडेय से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. इसकी शिकायत विधायक ने पुलिस से की थी. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
विधायक से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

By

Published : Feb 16, 2020, 6:21 PM IST

गोंडा: जिले में तरबगंज सीट से भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडेय से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

आरोपी युवक ने भाजपा विधायक के मोबाइल पर मैसेज के जरिए 10 लाख रुपये की रंगदारी की डिमांड की थी. रुपये न देने पर विधायक और उनके परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

पुलिस ने जब आरोपी के मोबाइल की जांच-पड़ताल की, तो वह बाराबंकी जिले के रहने वाला निकला. जिसकी पहचान आनंद मिश्रा के रूप में हुई. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढे़ं-गोंडा: महाविद्यालयों में गठित होगा रोड सेफ्टी क्लब, छात्र करेंगे लोगों को जागरूक

तरबगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रेम नारायण पांडेय के मोबाइल पर 10 लाख की रंगदारी मांगने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने इस मामले में बाराबंकी के रहने वाले एक आरोपी आनंद मिश्रा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. उसके पास से दो मोबाइल व एक आधार कार्ड बरामद कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है.

-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details