गोंडा: इलाहाबाद बैंक के चुंगी नाका स्थित शाखा का स्थानान्तरण होने से खाताधारकों में काफी रोष है. स्थानान्तरण से नाराज खाताधारकों ने बैंक के सामने प्रदर्शन किया. बता दें कि बैंक की शाखा में हजारों की संख्या में खाताधारक हैं. खाताधारकों का कहना है कि पास में बैंक होने के कारण यहां इन्होंने अपना खाता खुलवाया था. वहीं शाखा के स्थानान्तरण होने के बाद उन्हें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
गोंडा: बैंक का स्थानान्तरण होने से नाराज खाताधारकों ने किया प्रदर्शन - बैंक का स्थानान्तरण
जिले के चुंगी नाका स्थित इलाहबाद बैंक के सामने सैकड़ों खाताधारकों ने प्रदर्शन किया. खाताधारकों ने बैंक की शाखा स्थानांतरित करने के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में खाताधारक बैंक के सामने पहुंचे और बैंक प्रशासन के समक्ष अपनी मांग रखी.
बैंक का स्थानान्तरण होने से नाराज खाताधारकों ने किया प्रदर्शन.
क्या है पूरा मामला
- चुंगी नाका स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में हजारों खाताधारक शामिल हैं.
- बैंक की शाखा के स्थान्तरण किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने बैंक के सामने प्रदर्शन किया.
- बता दें कि यह शाखा चुंगी से हटकर चौक बाजार जा रहा है.
- इस दौरान बैंक उपभोक्ताओं ने वित्त मंत्रालय को पत्र भी लिखा है.