उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: अकादमिक रिसोर्स पर्सन करेंगे बच्चों की शिक्षा में गुणवत्ता का सुधार - शैक्षणिक गुणवत्ता में अमूल चूल परिवर्तन

उत्तर प्रदेश के गोंडा में परिषदीय विद्यालयों के शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ 6 अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ए.आर.पी.) की तैनाती की जाएगी. इनका मुख्य कार्य बच्चों में विषय की गुणवत्ता का सुधार करना.

कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी.

By

Published : Oct 30, 2019, 10:52 PM IST

गोण्डाः शासन ने परिषदीय विद्यालयों के शैक्षणिक गुणवत्ता में परिवर्तन लाने के लिए एक विशेष कदम उठाया है. दरअसल अब प्रत्येक विकासखंड में अलग-अलग विषयों के विषय विशेषज्ञ 6 अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ए.आर.पी.) की तैनाती की जाएगी. प्रत्येक रिसोर्स पर्सन बच्चों में अपने-अपने विषय की गुणवत्ता सुधारेंगे.

परिषदीय विद्यालयों के शैक्षणिक गुणवत्ता में होगा सुधार.

इसके अलावा इनसे अन्य कोई विभागीय कार्य नहीं करवाया जाएगा. इन 6 पर्सन में 5 रिसोर्स पर्सन और एक ग्रुप संदर्भ दाता होगा. लिखित परीक्षा देकर परिषदीय विद्यालयों में तैनात अध्यापक रिसोर्स पर्सन बन सकेंगे, जिस विषय का रिसोर्स पर्सन बनने के लिए आवेदन किया गया है, उसमें विषय विशेषज्ञ की योग्यता होनी आवश्यक है.

विषय विशेषज्ञ 6 अकादमिक रिसोर्स पर्सन की तैनाती
अभी तक एक ब्लॉक में 4 से 5 ब्लॉक सह समन्वयक और प्रत्येक न्याय पंचायत में एक न्याय पंचायत प्रभारी की तैनाती होती थी. इनकी तैनाती का भी मूल उद्देश्य शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करना था, लेकिन इनके द्वारा केवल क्लर्क का कार्य किया जा रहा था, जिसके कारण शासन ने यह पद समाप्त कर दिया.

अब नई व्यवस्था के तहत प्रत्येक ब्लॉक में 5 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन और एक डायट मेंटर तैनात किए जाएंगे. इन पांच में गणित, अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन तथा जनपद स्तर पर (ए.आर.जी.) अकादमिक रिसोर्स ग्रुप होंगे, जो लर्निंग आउटकम का पर्यवेक्षण करेंगे.

तैनाती के लिए बनाई गई समिति
इनकी तैनाती के लिए जो समिति बनाई जाएगी, उसमें मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्ष तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिव होंगे. इसके अतिरिक्त डायट प्राचार्य और जिला समन्वयक प्रशिक्षण और वरिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी इसके सदस्य होंगे. यह समिति रिसोर्स पर्सन की तैनाती के लिए विज्ञापन जारी कराने से लेकर आवेदन पत्रों की जांच पड़ताल, विषय वार पर्चा तैयार करने की भी जिम्मेदारी होगी.

मूल्यांकन कार्य के लिए राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में तैनात विषय विशेषज्ञों को लगाया जाएगा. इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि शासन के अभी निर्देश मिले हैं तो इसमें विज्ञापन निकाला जा रहा है. इसके बाद जितने आवेदन आएंगे उनका साक्षात्कार या जो भी शासन की निर्धारित प्रक्रिया होगी उनके अनुसार इनका चयन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: वरिष्ठ नागरिकों ने प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेने का लिया निर्णय

ABOUT THE AUTHOR

...view details