गोंडा:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-जे-2018 परीक्षा का चयन परिणाम घोषित कर दिया है. गोंडा जिले की आकांक्षा तिवारी ने पीसीएस-जे में टॉप किया है. वही गंघर्व पटेल ने पांचवां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया.
- यूपीपीएससी ने पीसीएस-जे 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया है.
- पीसीएस-जे 2018 के परीक्षा परिणाम में जिले को दो टॉपर मिले है.
- जिले की आकांक्षा तिवारी ने पहला और गंधर्व पटेल ने पांचवा स्थान हासिल किया है.
- लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने पीसीएस-जे-2018 का रिजल्ट जारी किया.
- पीसीएस-जे-2018 की प्रारम्भिक परीक्षा 16 दिसम्बर 2018 को आयोजित की गई थी.
आकांक्षा तिवारी बनी पीसीएस-जे 2018 की टॉपर
गोंडा जिले के विकासखंड बेलसर के देवराद गांव की रहने वाली आकांक्षा तिवारी ने पीसीएस-जे-2018 के परीक्षा में टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है. आकांक्षा तिवारी के पिता लखनऊ में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. इस खुशी के मौहाल में आकांक्षा के घर आकर बधाई देने वालों का तांता लग हुआ है. वहीं बिटिया की इस कामयाबी से परिवार में खुशी का मौहाल है.