उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: पुलिस उत्पीड़न से तंग महिला ने की आत्महत्या, पति बेहोश - gonda news

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक महिला ने जहर खा आत्महत्या कर ली. आरोप है कि पुलिस महिला को थाने में लाकर पीटती थी.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार.

By

Published : Aug 5, 2019, 11:35 PM IST

गोंडा:जनपद के धनौली गांव में पुलिस से पीड़ित महिला ने जहर खा आत्महत्या कर ली. आरोप है कि पुलिस मृतक महिला को थाने में लाकर पीटती थी. पुरुष पुलिस के ही द्वारा महिला को मारने का आरोप सामने आ रहा है. इससे परेशान होकर क्षुब्ध महिला ने जहर खा आत्महत्या कर ली. बता दें गांव के ही महबूब अली की हत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही थी.

महिला ने की आत्महत्या.

क्या है पूरा मामला-

  • नगर कोतवाली क्षेत्र के धनौली गांव के निवासी की हत्या का है मामला.
  • 31 वर्षीय मेहबूब अली बीते 26 जुलाई को अचानक घर से गायब हो गया था.
  • 30 जुलाई को कब्रिस्तान के पास मेहबूब का शव पाया गया था.
  • महबूब का गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई थी.
  • ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस रोज गांव में आकर किसी न किसी को पकड़ कर ले जाती थी और उसको टार्चर करती थी.

26 जुलाई को एक लड़के की हत्या हुई थी. हत्या के जाच के मामले में पुलिस हम लोग को पकड़कर ले जाती थी और टार्चर कर पीटती थी. लेडीज पुलिस नहीं मारती है, बल्कि पुरूष पुलिस द्वारा पिटाई की जाती है. दो-तीन लड़कियों की एक साथ पिटाई करते हैं. इससे परेशान होकर मेरी पत्नी ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी.
-कलीम, मृतका का पति

एक महिला ने जहर खा लिया था. अस्पताल में उसकी मौत हो गई. इसके बाद पत्नी को देख पति बेहोश हो गया, जिसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
-अरुण लाल, सीएमएस

महिला के जहर खाकर आत्म हत्या करने का मामला संज्ञान में आया है. गांव में ही महबूब अली की हत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही थी. पुलिस कॉल डिटेल के माध्यम से जांच कर रही थी. कॉल डिटेल में मृतका का भी नाम था. मृतक के पति ने जो इल्जाम लगाए हैं, उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details