उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: दलितों को धन का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश - धर्म परिवर्तन

यूपी के गोंडा जिले में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास का मामला सामने आया है. इसमें स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की है कि आरोपी की वजह से उनके घर में लड़ाई हो रही है और तलाक की नौबत आ गई है. पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

By

Published : Jul 27, 2019, 3:40 AM IST

गोंडा: कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास का मामला सामने आया है. इसमें दलित समाज के लोगों को रुपया पैसा का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने प्रयास किया गया. पीड़ितों के थाने पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की. तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

  • आरोपी साहबगंज बरियारपुरवा और पोटरगंज मोहल्ले में दलितों को धन का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने प्रयास कर रहा है.
  • इसकी शिकायत साहबगंज मोहल्ले के निवासी अजय कुमार ने पुलिस से की.
  • पुलिस ने आरोपी सनी त्यागी के खिलाफ प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
  • वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है.


ये वो पीड़ित लोग हैं जो कोतवाली नगर में अपनी शिकायत लेकर आए हैं. इनके परिजनों को रुपये का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का प्रयास कराया जा रहा है. इसके विरोध में यह लोग कोतवाली नगर अपनी शिकायत लेकर आए हैं और लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इन लोगों ने सनी त्यागी पर ईसाई धर्म में परिवर्तित होने के लिए लालच देने का आरोप लगाया है. सनी त्यागी इनके घरों में महिलाओं व बच्चों को प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहा है. इसकी वजह से आए दिन घरों में झगड़ा लड़ाई होती है. अब तलाक की नौबत आ गई है.

-राजू बाल्मीकि, शिकायतकर्ता

कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजू बाल्मीकि ने शिकायत की है कि सनी त्यागी नाम के युवक ने लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहा है. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी सनी त्यागी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.

-महावीर सिंह, सीओ सिटी गोण्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details