गोण्डा: जिले में कटरा बाजार थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुखनपुरवा गांव के पास नहर में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के शरीर पर चाकू से हमले के कई निशान हैं. युवक की पहचान रमन बाबू उर्फ बड़के नाम से हुई है, जो सुखनपुरवा भदैया का रहने वाला था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला जिले के कटरा बाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखनपुरवा गांव का है. यहां गांव के पास नहर में एक युवक का शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल की जांच की.