गोंडा: जिले में आज तरबगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा घाट गांव में एक शख्स के सूदखोरों से परेशान होकर पेड़ से लटककर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस जांच कर रही है. वहीं, मृतक की बेटी का आरोप है कि उसकी शादी के लिए ब्याज पर पैसा लिया गया था. इसके तहत आए दिन उसके पिता को परेशान किया जा रहा था. उसने बताया कि जमीन भी बैनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था.
पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव, बेटी का आरोप- सूदखोरों से परेशान होकर की आत्महत्या - गोंडा सूदखोरों से लोग परेशान
गोंडा में पेड़ से एक शख्स का शव लटकटा मिला. बेटी का आरोप है कि सूदखोरों से परेशान होकर पिता ने आत्महत्या की है. पुलिस आत्महत्या के सही कारणों की जांच कर रही है.
घटना तरबगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा घाट गांव के रतोहिया की है. दलित रामशरन ने पुत्री की शादी के लिए तरबगंज के रघुनाथपुर निवासी एक सूदखोर से ब्याज पर पैसा लेकर बिटिया के हाथ पीले किए थे. पैसे के तगादे को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. इसके बाद मामला थाने भी पहुंचा, लेकिन पुलिस मामले को हल्के में लेती रही. इसी बीच बुधवार को सूदखोरों ने अपने एक सहयोगी के नाम दलित की जमीन बैनामा करा दी. जब रामशरण घर पहुंचा तो दूसरे लोग भी अपने दिए पैसे को लेकर दबाव बनाने लगे. रामशरन की बेटी गीता का आरोप है कि उसके पिता को सूदखोरों ने पकड़कर पीटने के बाद फांसी पर लटका दिया है.
पढ़ें:रिश्ते का खूनः मोबाइल फोन के लिए बेटे ने कर दी पिता की हत्या
सीओ जांच के बाद कार्रवाई का कर रहे दावा
जब इस बारे में सीओ तरबगंज संसार सिंह राठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में आत्महत्या के सही कारणों की पुलिस जांच कर रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.