उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शोहदे करते थे युवती के साथ शर्मनाक हरकत, पीड़िता ने उठाया ये कदम - लटका

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में सोमवार को एक युवती का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला. परिजनों का दावा है कि गांव को दो युवक मरने वाली युवती से छेड़छाड़ करते थे. इससे परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

मृत युवती के परिजन
मृत युवती के परिजन

By

Published : Nov 16, 2020, 4:42 PM IST

गोण्डा : जिले के एक गांव में शोहदों से परेशान युवती ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. युवती के परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर आरोप लगाया है. पुलिस युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

पहले भी की थी शिकायत

जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे बदल मजरा के बधाई पुरवा गांव में एक युवती कुछ शोहदों से परेशान थी. आरोप है कि 18 वर्षीय युवती से गांव के ही ओम प्रकाश उर्फ विंटर और आशु नाम के युवक छेड़खानी करते थे. इससे परेशान युवती ने पहले भी पुलिस से शिकायत की थी. इस पर पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले गई थी, लेकिन फिर छोड़ दिया. थाने से छूटने के बाद उन्होंने फिर से छेड़खानी की तो युवती ने आत्महत्या कर ली. सोमवार को युवती का शव अपने घर के कमरे में ही कुंडे पर फंदे से लटका मिला. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

कौड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत 18 वर्षीय युवती के फांसी लगाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.

- शैलेश कुमार पाण्डेय, एसपी, गोण्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details