गोण्डा: रविवार को जिले में 9 और प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. एक साथ जिले में 9 कोरोना मरीजों की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया. रविवार को मिले सभी कोरोना मरीज हाल ही में मुम्बई, गाजियाबाद, दिल्ली सहित विभिन्न शहरों से अपने-अपने घर लौटे थे.
गोण्डा: एक दिन में मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिले में मचा हड़कम्प - गोंडा की खबर
उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में रविवार को कोरोना वायरस के 9 नए मरीज पाए गए हैं, सभी को कोविड-19 एल-1 पडरीकृपाल हॉस्पिटल में एडमिट किया गया.
मरीजों को एल-1 हॉस्पिटल में किया गया एडमिट
कोरोना मरीजों में दो लोग झझरी, दो रूपईडीह एक-एक परसपुर, कटरा, करनैलगंज, नवाबगंज और इटियाथोक ब्लॉक के रहने वाले हैं. अब तक जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 50 के पार पहुंच गई है. जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 28 है. जबकि 22 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है. डीएम डॉ. नितिन बंसल ने जिले में 9 मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी को कोविड-19 एल-1 पडरीकृपाल हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. उन्होंने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए सभी प्रोटोकॉल जिला प्रशासन फॉलो कर रहा है.