उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव से पहले पुलिस ने 24 घंटे में 87 अपराधियों को किया गिरफ्तार - 24 घंटे में 87 अपराधी गिरफ्तार

यूपी के गोंडा जिले में रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 87 अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से कब्जे से भारी मात्रा में अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू और अवैध शराब बरामद की गई है.

Gonda Police arrested 87 accused
गोंडा पुलिस ने 87 अपराधियों को गिरफ्तार किया.

By

Published : Apr 5, 2021, 2:08 AM IST

गोंडा : सूबे में पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन व पुलिस एक्शन में दिख रही है. एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध 24 घंटे में चलाये गये अभियान में कुल 87 अपराधियों को अरेस्ट कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध तमंचा, कारतूस चाकू और अवैध शराब बरामद की गई है.

कौन हैं 87 गिरफ्तार अपराधी

गिरफ्तार किए गए लोगों में 8 वारंटी हैं. 13 अभियुक्त अवैध असलहे के कारोबारी हैं. 12 ऐसे लोग हैं, जो तमाम मुकदमों में वांछित हैं. 39 लोग ऐसे हैं, जो अवैध शराब के धंधे में लिप्त हैं. वहीं 20 लोग ऐसे हैं, जो जिले भर के थाना क्षेत्रों में निरोधात्मक कार्रवाई के तहत लाए गए हैं.

ये सामान हुआ बरामद

कार्रवाई के दौरान एक अवैध असलहा फैक्ट्री, 6 असलहे, 7 चाकू, 8 कारतूस, 1 मैगजीन और 850 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. वहीं छापेमारी के दौरान 2 अवैध शराब की भट्ठियां मिली हैं, जिनको नष्ट किया गया है. इटियाथोक पुलिस ने 10 हजार लीटर लहन नष्ट किया.

एसपी ने किया खुलासा

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी 87 अपराधियों को मीडिया के सामने पेश किया. सभी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. एसपी का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस तत्पर है और इसके लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details