गोण्डा:नवाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी में देव नारायण यादव की मौत के मामले में आठ पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस मामले में अब तक 10 निलंबित पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच हो रही है. इन सभी पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. ये सभी पुलिसकर्मी युवक की मौत के समय थाने में मौजूद थे. निलंबित पुलिसकर्मियों में हेड कांस्टेबल मिथलेश सिंह, आरक्षी धर्मेंद्र, आरक्षी मनोज, हेड कांस्टेबल, एसओजी राकेश सिंह, अरुण यादव, आरक्षी आदित्य पल, अमित पाठक शामिल हैं.(Youth dies in police custody)
गौरतलब है कि जिले की नवाबगंज पुलिस की कस्टडी में पूछताछ के लिए लाए गए युवक देव नारायण यादव की मौत हो गई थी. परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है. झोलाझाप की हत्या के मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए देव नारायण यादव को बुलाया था. पूछताछ के दौरान युवक की तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
मृतक युवक देवनारायण उर्फ देवा बिजली विभाग में संविदाकर्मी लाइनमैन की नौकरी करता था. 14 सितंबर को दोपहर 3 बजे प्रधान व पिता के सामने नवाबगंज पुलिस को पूछताछ के लिए सौंपा गया था. परिजन शव लेकर मॉर्चरी जा रहे पुलिस कर्मियों से भिड़ गए हैं और मौके पर एसपी आकाश तोमर को बुलाने की जिद करने लगे.
यह भी पढे़ं:गोण्डा में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया टॉर्चर का आरोप