उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर जारी, एक ही परिवार के पांच लोग समेत 8 की मौत - करनैलगंज सीएचसी

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर तबाही मचा रही है. गोंडा जिले से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले में दो सप्ताह में एक ही घर से पांच अर्थियां निकलने और गांव से तीन अन्य लोगों की मौत होने से हड़कंप मचा है.

कोरोना.
कोरोना.

By

Published : May 7, 2021, 4:34 PM IST

गोंडाः करनैलगंज सीएचसी के अंर्तगत ग्राम पंचायत चकरौत से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. आपको बता दें की विगत दिनों मंडी समिति के लिपिक हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव की मौत हो गई थी. उसके बाद उनकी 75 वर्षीय मां सरला श्रीवास्तव पत्नी मोतीलाल श्रीवास्तव की मौत हो गई थी. इसी सप्ताह में उनके 46 वर्षीय भाई अश्वनी श्रीवास्तव पुत्र मोतीलाल श्रीवास्तव की मौत हुई.

कोरोना का कहर.

मौत का सिलसिला यहीं भी नहीं रुका और उसके बाद 45 वर्षीय उषा श्रीवास्तव पत्नी अश्वनी की भी मौत हो गई. सबसे बड़ा दुख का पहाड़ तब टूटा जब अश्वनी का जवान 22 वर्षीय बेटा सौरभ श्रीवास्तव की भी मौत हो गई. दो सप्ताह के भीतर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत से मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पूरे गांव के लोगों में दहशत बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें-10 रुपये के लिए पति का दिखा तालिबानी रूप

इसी गांव में सरिता 45 वर्ष पत्नी कृष्ण लाल तथा गांव की सीमा पर ग्राम बाबुरास पांडेपुरवा निवासी श्रीनाथ शुक्ल 60 वर्ष पुत्र भगवती प्रसाद की कोरोना से मौत हुई है. इसके अलावा करनैलगंज क्षेत्र के युवा वर्ग में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से प्रभावी है. जिसमें पाण्डेयचौरा के रहने वाले 22 वर्षीय मनीष सिंह पुत्र मदन सिंह की मौत हो गई. गुरसडी के 21 वर्षीय सुभम पुत्र दयाराम गोस्वामी की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. गांव के कई और लोगों में भी कोरोना संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है. करीब 10 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.

वहीं भाजपा सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के क्षेत्र कर्नलगंज के चकरौत गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत की सूचना मिलने के बाद, मृतक के परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को ढाढस बंधवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details