गोण्डा:देश में लॉक डाउन के दौरान ने आवश्यक वस्तुओं की कीमतें निर्धारित कर दी गई हैं लेकिन यह रेट मुनाफाखोरी करने वाले दुकानदारों के ठेंगे पर है. गोण्डा जिले में किराना दुकानदार तय कीमत से अधिक मुनाफा वसूल रहे हैं. शहर के तीन किराना दुकानदार जिला प्रशासन के स्टिंग आपरेशन में फंस गए. इन तीनों दुकानों पर खाद्यान्न सामग्री मंहगी दर पर बिकती पाई गई. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा जिला प्रशासन इन तीन दुकानों को सीज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गया है.
जिले में लॉक डाउन के दौरान आम लोगों को आवश्यक वस्तुएं उचित मूल्य पर मुहैया हो सके इसके लिए जिला प्रशासन ने दाल, चावल, आटा, तेल, सब्जी व फल का रेट निर्धारित कर दिया है. दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि इसी दर पर सामान बेचें. बावजूद इसके जिला प्रशासन को इन वस्तुओं के महंगे दरों पर सामान बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. इन मुनाफाखोर दुकानदारों पर कार्रवाई के लिए डीएम डॉ नितिन बंसल ने एक स्टिंग आपरेशन कराया.