गोण्डा:डीएम मार्कण्डेय शाही ने टीमें लगाकर शुक्रवार को 59 सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण कराया. इस दौरान कई दफ्तरों में 103 कर्मचारी गैरहाजिर मिले. डीएम ने अनुपस्थित सभी कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिन के अन्दर जवाब मांगा है. जवाब न देने पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
59 दफ्तरों के निरीक्षण में 103 कर्मचारियों को मिला नोटिस, जानें कारण - जिलाधिकारी ने कार्यालयों का किया निरीक्षण
यूपी के गोण्डा में शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने 59 सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय में अनुपस्थिति 103 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
ये अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे
जनपद स्तरीय कार्यालयों में सीडीओ ने 08, अपर जिलाधिकारी ने 07, सीआरओ ने 08, नगर मजिस्ट्रेट ने 08, डिप्टी कलेक्टर शत्रुघ्न पाठक ने 08, एएसडीएम द्वितीय ने 06, जिला विकास अधिकारी ने 08 और पीडी डीआरडीए ने 07 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. नामित अधिकारियों को डीएम ने सुबह व्हाटसएप के जरिए संबंधित विभागों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे. साथ सभी निरीक्षण करने वाले अधिकारियों से दोपहर दो बजे तक रिपोर्ट देने को कहा था.
जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
डीएम मार्कण्डेय शाही ने बताया कि सरकारी कार्यालयों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अनुपस्थित कर्मचारियों का डाटा तैयार कराया जा रहा है. उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नोटिस देने के बाद भी नहीं सुधरने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी जनता की सेवा के लिए समय से अपने-अपने कार्यालयों, पटलों पर मौजूद रहें.