उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: घर में लटकता मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के गोण्डा जिले में वजीरगंज थाना क्षेत्र के डल्लापुर में 26 वर्षीय विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार.

By

Published : Jul 6, 2019, 11:50 AM IST

गोण्डा:जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के डल्लापुर में एक विवाहिता का शव छत के कुंडे से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला. मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार.

क्या है पूरा मामला

  • मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के डल्लापुर का है.
  • यहां 26 वर्षीय राना का विवाह चार वर्ष पूर्व ओंकार के साथ हुआ था.
  • शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे.
  • शुक्रवार को युवती राना का शव संदिग्ध परिस्थितियों छत के कुंडे से लटका हुआ मिला.
  • परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए ससुरालवालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है.

वजीरगंज थाना क्षेत्र में 26 वर्षीय विवाहिता का फंदे से लटकता हुआ शव मिला है. पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति ओंकार, ससुर रमेश और सास के विरुद्ध दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details